उदित वाणी, कांड्रा: गुरुवार की देर शाम सरायकेला थाना क्षेत्र के नई पुलिया के पास एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ, जब कुछ सतर्क ग्रामीणों ने पशु तस्करी कर रहे एक वाहन का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. इस वाहन में छः बैल लदे हुए थे. ग्रामीणों ने वाहन और उसके चालक को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस को मिली सूचना
सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्नवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ ग्रामीणों ने एक संदिग्ध वाहन पकड़ा है, जिसमें पशु तस्करी का शक था. इस सूचना पर पुलिस तुरंत नई पुलिया पहुंची और वहां से वाहन को जप्त किया.
वाहन चालक से कागजात की जांच
पुलिस ने वाहन के चालक, डांगरडिहा निवासी विश्वजीत दलाई से बैल से संबंधित सभी कागजात की मांग की, लेकिन वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने वाहन संख्या JH05DD-2047 को जब्त किया और सभी बैल को थाना लेकर आई.
तस्करी पर कार्रवाई
ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की कार्यवाही से पशु तस्करी की कोशिश नाकाम हो गई और वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, ताकि पशु तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों का भी पता चल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।