उदित वाणी आदित्यपुर, (का.प्र.) : आदित्यपुर एस टाइप कॉलोनी निवासी विनोद कुमार (पिता-स्व. विमल कान्त) और रीता देवी के पुत्र अभिषेक कुमार ने Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की है. यह परीक्षा नवंबर 2024 में हुई थी, जिसका परिणाम 26 दिसंबर की शाम घोषित किया गया.
प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता
सीए का कोर्स देश के सबसे प्रतिष्ठित और कठिन कोर्स में से एक माना जाता है. अभिषेक की इस उपलब्धि ने उनके परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है.
घर में दूसरी बार सीए बनने की खुशी
इससे पहले विनोद कुमार के बड़े पुत्र भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन चुके हैं. उनका परिणाम जुलाई 2024 में घोषित हुआ था. अब दूसरे पुत्र के सीए बनने पर विनोद कुमार और उनकी पत्नी रीता देवी बेहद उत्साहित हैं.
शुभकामनाओं की बौछार
अभिषेक की इस उपलब्धि पर आवास बोर्ड के सहकर्मियों और पड़ोसियों ने विनोद कुमार, उनकी पत्नी और पुत्रों को शुभकामनाएं दीं. यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।