उदित वाणी, जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 2.07 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस घटना में बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रजन पूरा चनपटिया निवासी प्रभु राम ने आरोप लगाया है कि उनके साथ यह धोखाधड़ी हुई. इस मामले में सीतारामडेरा थाना में 25 दिसंबर 2024 को एक केस दर्ज किया गया है.
ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
प्रभु राम ने अपने बेटे के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए एक विज्ञापन देखा, जिसमें संपर्क नंबर दिए गए थे. जब उन्होंने विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि एडमिशन कराने के लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी और एक बैंक खाते में पैसे जमा कराने होंगे.
आरोपियों ने प्रभु राम को विश्वास में लेकर 30 जनवरी 2023 को पहली बार एक लाख रुपये सुदामा कुमार के खाते में ट्रांसफर करवाए. इसके बाद तीन बार में कुल 2.07 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए. यह प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 तक चली.
ऐडमिशन के नाम पर ठगी, फिर फरार हुए आरोपी
पैसे जमा करने के बाद भी प्रभु राम के बेटे का एडमिशन नहीं हुआ. जब उन्होंने दिए गए नंबरों पर संपर्क किया, तो शुरुआत में उन्हें आश्वासन दिया गया, लेकिन बाद में नंबर बंद हो गए. जब प्रभु राम ने जमशेदपुर स्थित साई एडुकेशन के कार्यालय में जाकर जांच की, तो वह बंद मिला.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
प्रभु राम की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और केस दर्ज किया. आरोपी विकास सिंह, सूरज कुमार उर्फ हिमांशु कुमार, मनीष कुमार और सुदामा कुमार को नामजद किया गया है. इन सभी का भुवनेश्वर स्थित कार्यालय साई एडुकेशन क्रिस्टल क्लाइटिया बताया गया है.
आरोपियों के मोबाइल नंबर 8409789993, 7541073344 और 9263799036 का भी जिक्र किया गया है.
पुलिस की कार्रवाई
सीतारामडेरा थाना पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम ओडिशा भेजी है. आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने और उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है.
प्रभु राम ने एसपी से लिखित शिकायत कर न्याय की मांग की है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा. यह मामला मेडिकल एडमिशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं की गंभीरता को दर्शाता है. आम नागरिकों को ऐसे मामलों में सतर्क रहने की आवश्यकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।