उदित वाणी, जमशेदपुर: पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के आबादगंज की निवासी कल्पना सिंह को नयी दिल्ली में ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2024’ के सम्मान से नवाजा गया है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार झारखंड राज्य के स्तर पर दिया गया. राजधानी के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित भव्य समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.
देशभर के दिग्गज कलाकारों के बीच चमका झारखंड का सितारा
डीके पेजेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के जाने-माने मेकअप आर्टिस्टों ने भाग लिया था. कल्पना सिंह ने अपनी मेहनत और रचनात्मकता के दम पर यह सम्मान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. उनका मानना है कि दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है.
यह सम्मान झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि
कल्पना सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे झारखंड का है. उन्होंने झारखंड के टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की बात कही. उनकी इस सफलता पर उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने खुशी जताई और उन्हें बधाइयां दीं.
छोटे शहरों के बड़े सपने: “हर कोई बना सकता है अपनी पहचान”
कल्पना सिंह ने कहा कि छोटे शहरों से निकलकर बड़े सपने देखने वाले लोग भी दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं. उनके पति मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि से पलामू में उत्साह का माहौल है. यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि इसने झारखंड का नाम भी देशभर में रोशन किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।