उदित वाणी, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के पास मंगलवार शाम एक युवती से छेड़खानी करने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. घटना के बाद युवती की मां ने टेल्को थाना जाकर मामले में कार्रवाई की जानकारी मांगी. लेकिन उनका आरोप है कि थाना प्रभारी ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें थाने से भगा दिया.
पीड़िता की मां का कहना है कि जब उन्होंने लिखित शिकायत की रिसीविंग और कार्रवाई का विवरण मांगा, तो थाना प्रभारी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें अपमानित किया. इस दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला प्रकाश में आया.
जमशेदपुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
थाना प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत हैं. दूसरी ओर, युवती की मां ने दावा किया है कि छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने बिना किसी सख्त कार्रवाई के छोड़ दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस पर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।