उदित वाणी, जमशेदपुर: धनबाद जिले की अनंदिता किशोर ने एक नई उपलब्धि प्राप्त की है. वह आईसीसी अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड की पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर बनेंगी. यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक मलेशिया में आयोजित होगा. अनंदिता का चयन इस टूर्नामेंट के लिए झारखंड के लिए गर्व की बात है.
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने किया सम्मानित
बीते बुधवार, क्रिसमस के दिन, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) ने अनंदिता किशोर को उनके इस ऐतिहासिक चयन पर सम्मानित किया. डीसीए के अध्यक्ष ने अनंदिता के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन राज्य के क्रिकेट के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अनंदिता की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, “मलेशिया में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखंड की प्रतिभावान बेटी अनंदिता किशोर को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”
इसी प्रकार, झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अनंदिता को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “धनबाद की बेटी अनंदिता किशोर को मलेशिया में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मुझे पूरा विश्वास है कि आप शानदार प्रदर्शन कर झारखंड और देश का नाम रोशन करेंगी.”
विश्व कप की शुरुआत और भारत का पहला मैच
इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जो चार ग्रुप में विभाजित होंगी. भारत का पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा. अनंदिता किशोर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी, और यह टूर्नामेंट उनके क्रिकेट करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है.
आखिरकार, झारखंड को मिला गर्व
अनंदिता किशोर का यह चयन न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. उनका यह सफर युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा देने के साथ-साथ झारखंड की क्रिकेट दुनिया में एक नई शुरुआत का प्रतीक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।