उदित वाणी, जमशेदपुर: जेम्को कांबी मिल (IRISE) के कर्मचारियों ने फाइनल सेटलमेंट राशि न मिलने पर भारी विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन गुरुवार को कंपनी के गेट के बाहर किया गया, जहां ठेका कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को उठाया. उनका आरोप था कि निजी एजेंसी “इनसाइडर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” ने कई कर्मचारियों को गुजरात भेजने का आदेश दिया है, लेकिन कई कर्मचारी वहां जाने के इच्छुक नहीं हैं. इसके बावजूद कंपनी इन कर्मचारियों को फाइनल सेटलमेंट की राशि नहीं दे रही है.
विधायक ने किया हस्तक्षेप
कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने भी हस्तक्षेप किया. वे सीधे अपने कार्यालय से काम करते हुए कर्मचारियों से मिलने पहुंची. विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के एजीएम अमित हलदार से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठाया गया. इसके बाद विधायक खुद ही जम्को कांबी मिल प्लांट में पहुंचीं और वहां प्रबंधन से मुलाकात की.
प्रबंधन ने दिया तीन दिन का समय
प्रबंधन के साथ बैठक के बाद, विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि कंपनी ने तीन दिनों का समय लिया है मामले की जांच और समाधान के लिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समय सीमा के भीतर कर्मचारियों का भुगतान किया जाएगा और समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
कर्मचारियों का संघर्ष और भविष्य की दिशा
यह घटना एक और उदाहरण है कि कैसे कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ता है. विधायक की सक्रिय भागीदारी से यह संकेत मिलता है कि सामाजिक और कानूनी दृष्टिकोण से यह मुद्दा जल्द सुलझ सकता है, लेकिन कर्मचारियों के लिए यह संघर्ष एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।