उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंदपुर के जिला परिषद संख्या 5 के प्रत्याशी अनुराग प्रसाद वर्मा और कमलेश सिंह के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का एक मामला गोविंदपुर थाने में दर्ज कराया गया है. यह मामला आचार संहिता कोषांग के दंडाधिकारी रघुनाथ कुमार वर्मा के बयान पर दर्ज कराया गया है. आरोपी अनुराग वर्मा विद्यापतिनगर के रहने वाले हैं जबकि कमलेश सिंह छोटा गोविंदपुर के निवासी हैं. कमलेश सिंह और अनुराग वर्मा पर आरोप है कि दोनों प्रत्याशियों ने अपने पोस्टर में मुद्रक और पोस्टर संख्या को अंकित नहीं कराया है. दोनों प्रत्याशियों का पोस्टर गोविंदपर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर लगाये गये हैं. दंडाधिकारी की ओर से इन पोस्टरों का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराने का काम किया गया है. इसके बाद ही दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. इधर बागबेड़ा में जिला परिषद संख्या आठ की उम्मीदवार कविता परमार के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि इंटक नेता राकेश्वर पांडेय को अपने घर में बुलाकर कार्यालय का उद्घाटन कराया. इस मामले में अंचल कार्यालय के इंस्पेक्टर हिम्मतलाल महतो के बयान पर केस दर्ज किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।