उदित वाणी, जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट्स की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मानगो निवासी एक युवक से गाड़ी रिकवरी के बाद एजेंट्स ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और आठ लोगों की टोली के साथ उसे घेरकर मारपीट की. इस हमले में युवक घायल हो गया.
घटना के बाद आरोपी डिमना डैम की ओर भाग निकले. मौके पर आरोपियों में से एक की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है, जिसे वे घबराहट में छोड़कर फरार हो गए.
युवक को प्राथमिक उपचार के लिए एम जी एम अस्पताल भेजा गया और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।