उदित वाणी, जमशेदपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) जमशेदपुर महानगर द्वारा सुशासन दिवस के रूप में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में होगा, जहां अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और उनके योगदान को याद किया जाएगा.
मुख्य अतिथि की उपस्थिति
चंपाई सोरेन होंगे सम्मानित अतिथि
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण से होगी, उसके बाद उनके विचारों और कार्यों पर चर्चा की जाएगी. इस अवसर पर उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने और उनके द्वारा प्रदर्शित सुशासन के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया जाएगा.
अटल जी का योगदान
देश को नए आयाम देने वाले नेता
भा.ज.पा. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि अटल जी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत को प्रगति और सुशासन के नए आयाम दिए. उनके नेतृत्व में देश ने ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनमें स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग, परमाणु परीक्षण, संचार क्रांति, सर्व शिक्षा अभियान और आर्थिक सुधार प्रमुख थे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, ताकि अटल जी के योगदान को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि दी जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।