उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला में बढ़ती ठंड को देखते हुए हर हर महादेव सेवा संघ ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. यह कार्यक्रम मंगलवार को संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में घाटशिला के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने भी कार्यक्रम की देखरेख की.
समाज सेवा का उद्देश्य और महत्व
संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने इस अवसर पर कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक सेवा पहुंचाना है. उन्होंने कहा, “सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति परेशान न हो, इसके लिए पिछले 24 वर्षों से संघ के सदस्य समर्पित भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं. कंबल वितरण सेवा हमारे समाजसेवा का अहम हिस्सा है.”
सामाजिक दायित्व की भावना
जिला पार्षद कर्ण सिंह ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा, “ठंड के इस मौसम में गरीबों और असहायों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों ने जरूरतमंदों को राहत दी है.”
चेंगजोड़ा में भी कंबल वितरण
घाटशिला प्रखंड की चेंगजोड़ा गांव में भी जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अमरजीत सिंह काले ने 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए, जैसा कि वे पिछले वर्षों में भी करते रहे हैं.
समाज के सक्रिय लोग
इस अवसर पर काशिदा उप मुखिया लक्ष्मी सिंह, दीपक मिश्रा, हरेश्वर सिंह, साहिल आनंद, बुलटा शर्मा, सुमित सिंह, जुगुनू पांडे, प्रिंस सिंह, पप्पू राव, गणेश बेहरा, तुषार कश्यप, रोहित शर्मा, अजय साह और कई अन्य लोग उपस्थित थे.
संघ की लगातार सेवा कार्य में प्रतिबद्धता
इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट होता है कि हर हर महादेव सेवा संघ की सक्रियता और समाज सेवा में निरंतरता समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला रही है. यह सेवा गतिविधियां न केवल ठंड से राहत देने के रूप में अहम हैं, बल्कि जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और दायित्व निभाने का उदाहरण भी पेश करती हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।