उदित वाणी, चांडिल: मंगलवार को चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित एनएच-33 पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण एनएचआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की टीम ने किया. इस मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी मौजूद रहीं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
पुल के क्षतिग्रस्त होने से बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा
पिछले कई महीनों से चिलगु स्थित यह पुल क्षतिग्रस्त है. एनएचआई द्वारा पुल के करीब 500 मीटर पहले मिट्टी डालकर डायवर्शन का बोर्ड लगाकर अस्थायी समाधान किया गया है. इससे वाहन दोनों दिशाओं में एक ही रास्ते से गुजर रहे हैं, जिसके चलते दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल के समीप कई सड़क दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
विधायक की पहल पर हुआ निरीक्षण
चिलगु पुल की दुर्दशा पर समाचार पत्रों और डिजिटल मीडिया में खबरें प्रसारित होने के बाद विधायक सविता महतो ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने एनएचआई के जीएम से दूरभाष पर बात कर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की. विधायक की पहल पर मंगलवार को एनएचआई के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे.
त्वरित वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश
निरीक्षण के दौरान विधायक सविता महतो ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा.
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति
इस अवसर पर एनएचआई के अधिकारियों के साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।