उदित वाणी, कांड्रा: गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या के मामले में एसआईटी को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. एसपी मुकेश लुनायत द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी बीरबल सरदार और एक अन्य आरोपी रवि महतो उर्फ कोका को गिरफ्तार किया है.
घटना का संक्षिप्त विवरण
यह मामला 13-14 दिसंबर 2024 की रात का है. नव प्राथमिक विद्यालय, बड़डीह के पास अज्ञात अपराधियों ने सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गम्हरिया थाना में इस घटना को लेकर कांड संख्या-135/2024 दर्ज की गई थी.
त्वरित कार्रवाई में एसआईटी की भूमिका
एसआईटी ने घटना की जांच में तेजी दिखाते हुए पहले ही 8 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को मुख्य आरोपी बीरबल सरदार को नीमडीह रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर रवि महतो उर्फ कोका को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
बरामदगी
आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त 7.62 मिमी का पिस्टल और ब्लू रंग की स्कूटी (रजिस्ट्रेशन संख्या JH0SDQ 9881) बरामद हुई है.
आरोपियों की पहचान और कार्रवाई
बीरबल सरदार (38 वर्ष): निवासी उगमा, थाना सरायकेला. मुख्य आरोपी, जिसका हत्या और आर्म्स एक्ट में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है.
रवि महतो उर्फ कोका (55 वर्ष): निवासी उगमा, थाना सरायकेला.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अन्य प्रगति
एक अन्य आरोपी लक्खीचरण नायक उर्फ लक्खी ने गिरफ्तारी के डर से सरायकेला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया, नीमडीह थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, अनुसंधानकर्ता सुनिल कुमार सिंह, अन्य पुलिसकर्मी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।