उदित वाणी, चांडिल: आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने आज चांडिल अनुमंडल के कुकडू प्रखंड क्षेत्र के इंचाडीह में स्वर्गीय कालीपद कुमार, स्वर्गीय धनंजय कुमार, स्वर्गीय चितरंजन कुमार और लेटेमदा में स्वर्गीय राम प्रसाद महतो के प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर आजसू कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा.
मृतकों के परिजनों से मुलाकात
हरेलाल महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. बता दें कि 23 दिसंबर 2009 को विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद उपरोक्त व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी. यह घटना दो उम्मीदवारों के बीच की आपसी रंजिश का परिणाम थी, और इस दिन ने ईचागढ़ विधानसभा के इतिहास में एक काले दाग के रूप में अपनी जगह बना ली.
राजनीति में हिंसा के खिलाफ हरेलाल महतो का संकल्प
हरेलाल महतो ने कहा, “23 दिसंबर 2009 का दिन ईचागढ़ के लिए एक काला दिन था. हम देख रहे थे कि बाहरी नेता इस क्षेत्र के लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे थे. इस कारण हमने राजनीति में कदम रखा और हिंसा के रास्ते पर चलने वालों को हमेशा के लिए इस क्षेत्र की राजनीति से बाहर कर दिया है.” हरेलाल महतो ने यह भी कहा कि अब उनका उद्देश्य इस क्षेत्र में शांति और भाईचारे की स्थापना करना है, और यह सभी की जिम्मेदारी है.
समाज में एकजुटता का संदेश
हरेलाल महतो ने अपनी बातों को समाप्त करते हुए कहा कि आजसू का यह संकल्प है कि राजनीति को सिर्फ सेवा का माध्यम बनाया जाए, और समाज में किसी भी तरह की हिंसा और नफरत का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. इस मौके पर आजसू के कई वरिष्ठ नेता जैसे प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, कृष्णा पोद्दार, बसंत पोद्दार, बिष्णु कुमार, शरत कुमार, लखिन्दर सिंह मुंडा, गिडु महतो, बबलू महतो आदि मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।