उदित वाणी, जमशेदपुर: फ्रीमसंस द्वारा मंगलवार को बहुप्रतिक्षित विंटर चैरिटी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन बिष्टुपुर नॉर्दर्न टाउन में हिल व्यू रोड पर मेसोनिक लॉज ग्राउंड में होगा. इस आयोजन का मकसद साल भर चलने वाली धर्मार्थ गतिविधियों के लिए फंड जुटाना है.
फ्रीमसंस की इस पहल का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों और व्यवसायों को प्रोत्साहित करके बदलाव लाना है. कैफे रीगल में अपने वीकेंड आर्ट वर्कशॉप के लिए मशहूर आर्टलैब्स द्वारा आयोजित यह पेट फ्रेंडली इवेंट शाहरवासियों को मौज-मस्ती के साथ ही दान-पुण्य के के लिए प्रेरित करता है.
इस कार्निवल में शामिल होने के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है. 50 रुपए का यह शुल्क भी चैरिटी में जाएगा. कार्निवल में स्थानीय व्यवसायियों द्वारा स्वादिष्ट भोजन, अनूठी कला, हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां भी आयोजित होंगी. इस कार्निवल में आप अपने करीबी लोगों के साथ ही अपने पालतू जानवरों को भी साथ लेकर आ सकते हैं. कार्निवल का टिकट बुक माई शो पर भी उपलब्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।