उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर भजपाइयों ने सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की. मानगो क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर भाजपा मानगो मंडल आक्रोशित है। वे लोग आपराधिक घटनाओं के पीछे ब्राउनशुगर के कारोबार को जिम्मेदार मान रहे हैं. मंगलवार को भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ मंडल के नेता पुलिस मुख्यालय पहुंचे और आरक्षी अधीक्षक के नाम एक मांग पत्र सौंपा.
विनोद राय ने कहा कि पंजाब की तर्ज पर जमशेदपुर के युवाओं को भी नशे की आगोश में झोंका जा रहा है. नशे के चक्कर में युवा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एसएसपी से नशे के कारोबारियों के घरों पर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर चलाने मांग की.
भाजपा नेता नीरज सिंह ने बताया कि मानगो इलाके में धड़ल्ले से ब्राउनशुगर का कारोबार जारी है. इसके बावजूद इसपर नकेल कस पाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाने की आवश्यकता है. इस दौरान संजीव सिन्हा, गंगा प्रसाद साहू, नीरज सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह, अशोक गौड़, विजय सोय, दीपक सुंडी, धर्मेंद्र कुमार, सुनील सिंह, विनोद सिंह, घनश्याम साहू, कल्लू सिंह, अंकेश श्रीवास्तव, प्रताप साहू, शिव पांडे, मनोज गिरी, मनोज तिवारी, सुशील सिंह, नितिन गौड़, सुनील गोराई, सुशील पांडेय, रवि गोराई, दीपक तिवारी, सुमन श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह अन्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।