उदित वाणी, जमशेदपुर: डालसा (सिविल कोर्ट, जमशेदपुर), उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट (उड़ीसा), और जन सेवा संघ ट्रस्ट (सिदगोड़ा, जमशेदपुर) के संयुक्त प्रयास से बाल सम्प्रेषण गृह, घाघीडीह, जमशेदपुर में “बड़े दिन, बड़े सपने” कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन उचित देखरेख वाले बच्चों के साथ क्रिसमस की खुशी साझा करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया गया.
स्वागत और प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत में उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट और जन सेवा संघ ट्रस्ट ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और फूल के पौधे देकर स्वागत किया. बच्चों को क्रिसमस का महत्व समझाते हुए उन्हें बताया गया कि जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए. बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देशहित में कार्य करें और अपने गांव-समाज में एक मिसाल बनें.
बच्चों को यह भी जागरूक किया गया कि यदि वे किसी संकट में हों, तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. साथ ही, बाल अधिकारों पर भी चर्चा की गई.
बच्चों के सपनों की उड़ान
बच्चों ने बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, यह उत्साहपूर्वक साझा किया. उन्होंने डॉक्टर, पुलिसकर्मी, वकील, किसान और सेना में जाने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को खुशी-खुशी व्यक्त किया.
सामूहिक केक कटिंग और वृक्षारोपण
“बड़े दिन, बड़े सपने” केक काटने की जिम्मेदारी बच्चों ने ही संभाली और इसे आपस में बांटा. इसके बाद, बच्चों ने बाल सम्प्रेषण गृह के प्रांगण में फूलों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
सामग्री वितरण और पुस्तकें सुपुर्द
बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री, ऊनी टोपी, पानी की बोतल और नाश्ते के पैकेट का वितरण किया गया. उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट की सक्रिय सदस्य सव्य साक्षी राउत्रे ने गृह माता रूपा देवी को बच्चों की शिक्षा हेतु प्रेरणादायक पुस्तकों और महानायकों की जीवनी सौंपीं.
प्रमुख सहभागिता और शुभकामनाएं
कार्यक्रम को सफल बनाने में डालसा जमशेदपुर के वरीय लिपिक रवि मुर्मू, अधिकार मित्र अरुण रजक, और शंकर गोराई का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में न्याय किशोर बोर्ड के लीगल प्रोविजन ऑफिसर सुनील कुमार, उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य सव्य साक्षी राउत्रे, सार्थक रंजन साहू, गजेंद्र कुमार, जन सेवा संघ ट्रस्ट के सूरज कुमार, कुणाल शर्मा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
अंत में, सभी बच्चों को चॉकलेट देकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गईं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।