उदित वाणी, जमशेदपुर: डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में क्रिसमस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में ईसा मसीह के जीवन और क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम की शुरुआत: स्वागत एवं उद्घाटन
प्रथम सत्र की छात्राओं रचना वर्मा और श्वेता ने महाविद्यालय की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, पद्मा शिवा, प्राचार्य डॉ. जूही समर्पिता, प्राचार्य डॉ. मोनिका उप्पल और अन्य शिक्षकगण का स्वागत किया.
संगीत और कविता की सुरमयी प्रस्तुति
कार्यक्रम के दूसरे चरण में अमृता चौधरी के नेतृत्व में प्रिया पोद्दार, रूपा, स्वाति, अर्पिता, गुडसिमरन, सृष्टि, मेघा, स्वस्तिका और आयुष ने सुंदर क्रिसमस कैरोल प्रस्तुत किए. एलिजा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
नृत्य और नाटक की छटा
“आनंद की बहार” नृत्य की प्रस्तुति नेहा, प्रिया, मनीषा, मुस्कान, निक्की, जागृति, निकिता, आशना और स्प्रिहा ने दी.
“लिटिल वूमेन” नाटक, नताशा जोसेफ के निर्देशन में बुशरा, रेनू, बेबी लक्ष्मी, आकांक्षा, डेविड, मंजू, अंकित और नैंसी द्वारा मंचित किया गया.
“क्रिसमस” नृत्य में स्प्रिहा, प्रिया और नेहा की जोड़ी ने समा बांध दिया.
भाईचारे का संदेश
प्राचार्य डॉ. जूही समर्पिता ने क्रिसमस को भाईचारे और सद्भावना का प्रतीक बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला. जिंगल बेल की धुन पर प्रिया, अर्पिता, रूपा, स्वस्तिका, मेघा, सृष्टि, आयुष और गुडसिमरन ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम का समापन
धन्यवाद ज्ञापन सिद्धि द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का विशेष योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।