उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार को भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, लेकिन इस आयोजन के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में एक नया विवाद खड़ा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने इस मुद्दे को उठाया.
मीडिया मैनेजर से टकराव
भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से भारतीय मीडिया के लिए आयोजित की गई थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार इस स्पष्टीकरण को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. इस कारण, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई. एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को भारतीय मीडिया मैनेजर पर गुस्से में भड़कते हुए देखा गया, जिससे मामला और बिगड़ गया.
सवालों का जवाब और भाषा विवाद
इस पूरे विवाद की जड़ जडेजा का सवालों का अंग्रेजी में जवाब न देना था. हालांकि, इस प्रकार की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, जब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी मातृभाषा में बात करते हैं, और इसे लेकर मीडिया में विवाद उठते हैं.
समझौते की उम्मीद
हालांकि, दोनों पक्षों में असहमति रही, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में इस तरह के विवादों को सही तरीके से सुलझाया जाएगा. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच बेहतर संवाद की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
आइये जानते हैं क्या हुआ था प्रेस कॉन्फ्रेंस में
सवाल: अश्विन के जाने के बाद फील्ड पर आप खुद को कितना अकेला महसूस कर रहे हैं?
जवाब: वो मेरा ऑनफील्ड मेंटर था. हम दोनों साथ में बहुत सालों तक खेले. वो मेरा बॉलिंग पार्टनर था. हम मैच की परिस्थिति के हिसाब से तैयारी करते थे. बल्लेबाज किस दिशा में शॉट खेलेगा, हमें कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए, ये सब हम मैच के दौरान करते थे. मैं उसे मिस करूंगा, लेकिन अब युवा खिलाड़ियों के पास मौका है. भारत के लिए खेलकर वह खुद का लोहा मनवा सकते हैं.
सवाल: पिछले टेस्ट मैच में आपकी बल्लेबाजी शानदार रही. आपने स्निकर शॉट भी खेला, जो कि बेहतरीन था?
जवाब: मैं स्निकर पिछले 7-8 साल से खेल रहा हूं, लेकिन पता नहीं क्यों ये पिछले मैच में ही देखने को मिला. मेरी कोशिश है कि मैं भारत के लिए अच्छा खेलूं और जरूरत के वक्त रन बनाऊं. मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले मैचों में इस तरह की बल्लेबाजी करूं और अपना मोमेन्टम बरकरार रखूं.
सवाल: अश्विन के जाने से क्या आप पर दबाव पड़ेगा? आपको अपनी रणनीति में बदलाव करने पड़ेंगे?
जवाब: नहीं माइंडसेट तो नहीं बदलेगा, लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि टीम को उस वक्त क्या जरूरत है वह दे सकूं फिर चाहें वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
सवाल: पहले और दूसरे टेस्ट में आपको मौका नहीं मिला, तीसरे टेस्ट में जब आपको चुना गया तब आपके मन में क्या चल रहा था?
जवाब: पहले और दूसरे टेस्ट में जब मुझे मौका नहीं मिला तो उससे ये फायदा हुआ कि मैं अपनी प्रेक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे सका. मैंने इस दौरान यहां की विकेटों को समझा और उनपर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया. मुझे अपना प्लान तैयार करने का मौका मिला.
सवाल: अश्विन के संन्यास के फैसले पर आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?
जवाब: मुझे अश्विन के संन्यास की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले ही हुई थी. हम पूरा दिन साथ थे. उसने कोई हिंट नहीं दी थी. मुझे यह जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ.
सवाल: अब तक यह सीरीज भारत के लिहाज से रोलर-कोस्टर की तरह रही है, अब क्या प्लान है?
जवाब: यह अच्छी बात है कि हम अभी इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. आखिरी दो मैचों में से हमारा लक्ष्य फिलहाल अगला टेस्ट जीतना है. अगर हम ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो 2-1 से सीरीज जीत सकते हैं. वहीं, आखिरी मुकाबला जब होगा तब हम उस पर ध्यान देंगे. अभी हम चौथे टेस्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
सवाल: अब तक भारतीय टीम का शीर्ष क्रम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है, ऐसे में निचले क्रम पर कितना दवाब है?
जवाब: ये बात सही है कि भारतीय टीम का शीर्ष क्रम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है, इससे मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर पर प्रेशतो है. हमारी कोशिश है कि पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करे. इससे टीम को ही फायदा होगा.
सवाल: पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी आप टीम में मौजूद थे, इस बार भी आप टीम में हैं तो ड्रेसिंग रूम में टीम को प्रोत्साहित करने के लिए क्या बातें होती हैं?
जवाब: देखिए इस बार टीम में युवा खिलाड़ी बहुत सारे हैं. उनके पास सीखने का एक अच्छा मौका है. यहां की पिचों पर खेलकर वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोत्साहित करने के लिए सभी को अपने विषय में बता है, किसने कहां कितना प्रदर्शन किया और कहां नहीं किया. ऐसे में उसका जिक्र नहीं किया जाता. हम सभी प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं. सब अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।