उदित वाणी, जमशेदपुर: आज 22 दिसम्बर को आरटीआई कार्यकर्ता संघ की केन्द्रीय समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष दिलबहादुर की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. बैठक के पश्चात, जमशेदपुर सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें संघ के सदस्यों ने सरकार और प्रशासन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
संविधानिक संस्थाओं की क्रियाशीलता पर बल
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष दिलबहादुर ने कहा कि नये सरकार के गठन से उम्मीद है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर संवैधानिक संस्थाओं को क्रियाशील बनाएंगे, ताकि लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा की जा सके और हर नागरिक को न्याय मिल सके. उन्होंने दोनों पक्षों को आरटीआई कार्यकर्ता संघ की ओर से बधाई दी और राज्य सरकार से मांग की कि झारखंड राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त की नियुक्ति, राज्य मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति, तथा लोकायुक्त झारखंड समेत सभी संवैधानिक पदों पर अविलंब नियुक्ति की जाए.
सरकार से शीघ्र मुलाकात और ज्ञापन सौंपने की योजना
उन्होंने यह भी बताया कि इस संदर्भ में संघ के सदस्य जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता और राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे.
आरटीआई कानून पर हो रही अनदेखी
संघ के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने कहा कि जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी आरटीआई आवेदन की सुनवाई नहीं कर रहे हैं, और इस मुद्दे पर जिला के उपायुक्त भी मौन हैं. इससे आरटीआई कानून कमजोर पड़ रहा है और इसका प्रभावी कार्यान्वयन रुक गया है.
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
बैठक में कई आगामी कार्यक्रमों की योजना भी बनाई गई. 4 मई 2025 को जमशेदपुर में एक केन्द्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें आरटीआई के महत्व और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा होगी. 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर करनडीह आदिवासी भवन में युवाओं की भूमिका पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसी तरह, 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बारीडीह में महिलाओं की भूमिका पर एक विचार गोष्ठी होगी. इसके अलावा, 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर चाईबासा के नुवामुडी कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं का योगदान और संघ की सक्रियता
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के मुख्य सदस्य केन्द्रीय सचिव दिनेश कर्मकार, कोषाध्यक्ष ऋषीनंदू केसरी, उप सचिव दिनेश कुमार किनू, सरायकेला-खरसावां जिला सचिव अशुषतामा कर्मकार, केन्द्रीय सदस्य सुशेन गोप, अभिराम सामंत और रंजित सिंह सहित कई आरटीआई कार्यकर्ता मौजूद थे. इन सभी कार्यकर्ताओं ने संघ की योजनाओं को लेकर अपना उत्साह और समर्थन व्यक्त किया.
यह बैठक और संवाददाता सम्मेलन आरटीआई कार्यकर्ताओं के प्रयासों और भविष्य की योजनाओं को स्पष्ट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ. संघ के सभी सदस्य सक्रिय रूप से लोकतंत्र की सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं, और सरकार से उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।