उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र के अमाईनगर पुल के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान काशिदा एलआईसी कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय दुर्जय बक्शी के रूप में हुई है.
पैथोलॉजी कार्यकर्ता थे मृतक
दुर्जय बक्शी घाटशिला कोर्ट के अधिवक्ता सत्यजीत बक्शी और सुरजीत बक्शी के छोटे भाई थे. वे पेशे से पैथोलॉजी का कार्य करते थे और अपनी सरल व मिलनसार छवि के लिए जाने जाते थे.
बाइक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद बाइक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बड़ाजुड़ी गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से शव को अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।