उदित वाणी, आदित्यपुर: दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर के अशोक पथ स्थित छह मंजिला साईं अपार्टमेंट की छत से गिरकर 13 वर्षीय आयुष कुमार की असमय मौत हो गई. यह हादसा आज दोपहर लगभग तीन बजे हुआ, जिससे अपार्टमेंट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आयुष अपने कुछ साथियों के साथ अपार्टमेंट की छत पर खेल रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया. सिर के बल गिरने के कारण गहरी चोट लगी और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ.
अस्पताल में जीवन की अंतिम सांस
आनन-फानन में परिजन आयुष को टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
माता-पिता पर टूटा दुःख का पहाड़
आयुष के पिता, विपुल गोस्वामी, रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड (आरकेएफएल) में कार्यरत हैं. हादसे के बाद उनका परिवार शोक में डूबा है. रोते-बिलखते परिजन अपने बेटे को याद कर उसकी मासूमियत की बातें कर रहे हैं.
क्या हादसों से मिल सकती है सीख?
इस घटना ने छत पर खेलते बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या छत पर बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं? ऐसे हादसों से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी है.
पाठकों से निवेदन
क्या आपके अपार्टमेंट में बच्चों की सुरक्षा के उपाय पर्याप्त हैं? इस पर विचार करें और आवश्यक कदम उठाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।