उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, शनिवार को ‘अपना आज’ ने बाल वाटिका और जूनियर सांस्कृतिक नाइट का आयोजन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया. इस कार्यक्रम में छोटे छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा का उत्सव मनाया गया. यह आयोजन बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच साबित हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्य अतिथि सुषमा नागपाल, अंजुलता, रामरंजन मिश्रा और विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता हलधर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. दीप जलाने के बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वागत गीत पूरे वातावरण को उल्लास से भर गया.
संस्कृति-संगम नृत्य और नाटकीय प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झारखंड और तेलंगाना की संस्कृतियों को दर्शाने वाला संस्कृति-संगम नृत्य था, जो ‘एकता में विविधता’ का प्रतीक बना. नर्सरी और केजी के छात्रों ने ‘मूव टू योर राइट’ जैसे गीत और नाचो-नाचो नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया. साथ ही, रंग-बिरंगे फैंसी ड्रेस शो ने कार्यक्रम में और भी रंग भर दिए.
प्राथमिक और तीसरी कक्षा की प्रस्तुतियाँ
प्राथमिक कक्षा के छात्रों ने ‘बनी रैबिट’ जैसे नाटकों के माध्यम से अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया, वहीं ‘आहा टमाटर’ नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. तीसरी कक्षा के छात्रों ने ‘नाटक एक्शन गीत’ और ‘जुम्बा’ डांस से कार्यक्रम में और भी रोचकता जोड़ी.
भावपूर्ण समापन
कार्यक्रम का समापन अतिथियों के प्रेरक भाषण, धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित दर्शकों को छात्रों के उत्साह और मेहनत से प्रेरित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।