उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा थाना पुलिसने रंगदारी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बंटी गुहा के रूप में हुई है, जो परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी पुआल टाल का निवासी है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसएसपी किशोर कौशल ने दी जानकारी
इस मामले पर जानकारी देते हुए जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बंटी गुहा जेल में बंद एक अपराधी के नाम पर शहर के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था. उस पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिकमामले दर्ज हैं.
अवैध हथियार और मोबाइल बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बंटी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया. एसएसपी ने बताया कि आरोपी कदमा थाना क्षेत्र के रामजनम नगर में छिपा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
छापेमारी में हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नदी किनारे छापेमारी की, जहां से बंटी गुहा को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
एसपी ने बताया कि इस प्रकार के अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
शहर के लोगों से अपील
पुलिस ने शहर के निवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि अगर किसी प्रकार की रंगदारी या धमकी का सामना हो रहा हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।