उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर में कांग्रेसी नेता आलोक कुमार भगत उर्फ आलोक मुन्ना हत्याकांड के नामजद आरोपी मोहित सिंह को शनिवार सुबह करीब 4 बजे भुइयांडीह श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया. इससे पहले इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मोहित सिंह फरार था, जिसे अब गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोहित सिंह को एमजीएम अस्पताल ले जाकर उसकी मेडिकल जांच कराई. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट की कार्यवाही के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पैदल ले जाया गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि वाहन में खराबी आने के कारण आरोपी को पैदल ही जमशेदपुर एसएसपी ऑफिस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया.
काली पूजा के दौरान विवाद में हुई हत्या
पुलिस की जांच में पता चला है कि आलोक मुन्ना की हत्या काली पूजा के दौरान हुई मारपीट और इलाके में वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम थी.
पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार
इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही कदमा शास्त्रीनगर निवासी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा (23), विशाल कुमार उर्फ भीखे बाबा (21), पंकज साव उर्फ बच्चा (19), शक्ति बिभर और विकास सिंह शामिल हैं. इनसे तीन देसी कट्टे, एक जिंदा गोली और तीन खोखा बरामद किए गए थे.
पुलिस की तत्परता से हल हुआ मामला
पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया है कि हत्याकांड के सभी आरोपियों को न्याय के दायरे में लाया गया है. इस गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।