उदित वाणी, चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तामुलिया में सांसद निधि से बने नए भवन का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और स्थानीय डॉक्टर सुरकेश चंद्र महतो की उपस्थिति में किया गया. फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया गया, जिसमें एक कक्षा, रसोई और बरामदे का निर्माण किया गया है.
छात्रों और शिक्षकों ने किया स्वागत
विद्यालय की छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत गान गाकर अभिनंदन किया, जबकि शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी भावनाएं प्रकट कीं. इस अवसर पर संजय सेठ ने छात्रों से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ पढ़ाई कर देश का नाम रोशन करने की अपील की.
प्रधानमंत्री से प्रेरित विकास कार्य
संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने ग्रामीण और पंचायत स्तर तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम के दौरान तामुलिया की जर्जर सड़कों के शीघ्र सुधार का आश्वासन भी दिया.
खेलकूद समारोह में वितरित किए पुरस्कार
संजय सेठ ने तामुलिया स्थित काव्यप्ता इंग्लिश स्कूल और जेवियर इंग्लिश स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया.
टोल प्लाजा और कॉलेज निर्माण पर चर्चा
एनएच 32 के तेतला टोल प्लाजा पर टोल शुल्क को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय की विस्तृत जानकारी रांची लौटने के बाद संबंधित विभाग से प्राप्त करेंगे. सिंहभूम कॉलेज के समीप निर्माणाधीन परियोजना में हो रही देरी पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.
उपस्थिति
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, महामंत्री मधु गोराई, देवाशीष राय, पप्पू वर्मा, विशाल चौधरी, राकेश मिश्रा, देव गोराई, दिवाकर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।