उदित वाणी, आदित्यपुर : एससी/एसटी/ओबीसी समन्वय समिति, आदित्यपुर ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई कथित टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. समिति ने इस बयान को बाबा साहेब के सम्मान और संविधान के प्रति अपमानजनक करार दिया है.
22 दिसंबर को मौन अनशन
समिति ने विरोध स्वरूप 22 दिसंबर को आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 स्थित अंबेडकर चौक पर दिन के 11 बजे से मौन अनशन का आयोजन किया है. वरीय महिला नेत्री शारदा देवी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम संविधान और डॉ. अंबेडकर के विचारों की रक्षा के लिए उठाया गया है.
सबकी भागीदारी का आह्वान
समिति ने क्षेत्र के नागरिकों और सामाजिक संगठनों से इस अनशन में शामिल होकर डॉ. अंबेडकर के सम्मान की रक्षा और उनके विचारों को समर्थन देने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।