उदित वाणी, घाटशिला: संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में क्रिसमस का त्यौहार शुक्रवार को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक आनंदमय माहौल बनाया.
कार्यक्रम में प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी
क्रिसमस समारोह में विद्यालय की प्रशासिका शोभा गनेरीवाल और प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने विशेष रूप से भाग लिया. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें सच्चाई, प्रेम और करुणा के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी.
शिक्षकों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा के साथ सुजाता वर्मा, शाश्वती राय पटनायक, रितु कर्मकार, रशीदा खान, सोमनाथ दे, एस.एन. मुखर्जी और नीलिमा सरकार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. उनकी सहभागिता से आयोजन और भी खास बन गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।