उदित वाणी, घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस समारोह “शंखनाद 2024” का आयोजन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर लगे प्रश्नचिह्न को मिटाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए सरकार नई योजनाओं पर कार्य कर रही है.
शिक्षा में सुधार और नई पहल
मंत्री रामदास सोरेन ने जानकारी दी कि राज्य में 2 नए इंजीनियरिंग कॉलेज और 30 डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन छात्रों को तकनीकी और स्वरोजगार परक शिक्षा देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा. मंत्री ने सोना देवी विश्वविद्यालय को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.
संकल्प और विश्वविद्यालय की गरिमा
समारोह में विश्वविद्यालय के फैकल्टी और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण से विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने का कार्य करेंगे.
दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ समारोह
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुई. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे.पी. मिश्रा ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे न केवल अच्छे विद्यार्थी बल्कि अच्छे इंसान भी बनें. उन्होंने छात्रों से अनुशासन बनाए रखने और परिश्रम करने की अपील की.
डॉ. मिश्रा ने “शंखनाद” को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय शोध और शिक्षण गतिविधियों में अन्य विश्वविद्यालयों से अलग है. कुलसचिव प्रो. (डॉ.) गुलाब सिंह आज़ाद ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के प्रयासों की सराहना की.
रंगारंग कार्यक्रम और अतिथियों की उपस्थिति
स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इसे खास बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।