उदित वाणी, जमशेदपुर: 52वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (SSBMT) 2024 (चौथा जोनल आउटडोर) का समापन आज सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (NML ), एग्रिको आवासीय परिसर, जमशेदपुर में हुआ. यह टूर्नामेंट 18 से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया, जिसमें CSIR-NML ने मेज़बानी की.
समापन समारोह की गरिमा
समापन समारोह में CSIR-NML के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, एचआरजी के प्रमुख डॉ. एस शिवाप्रसाद, CSIR खेल संवर्धन बोर्ड के पर्यवेक्षक डॉ. रंजीत रे, NMLस्टाफ क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी विप्लव विशाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
विजेताओं का सम्मान
डॉ. एस शिवाप्रसाद ने CSIR की सभी प्रतिभागियों और विजेता टीमों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी. CSIR-NML के निदेशक और NML स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डॉ. संदीप घोष चौधरी ने वॉलीबॉल मैच में विजेता CSIR-NAL बेंगलुरु और IMTK चंडीगढ़ को तथा क्रिकेट टूर्नामेंट में CSIR-NAL बेंगलुरु और NPLनई दिल्ली को बधाई दी.
आयोजन का उद्देश्य और श्रद्धांजलि
यह आयोजन सीएसआईआर कर्मचारियों के बीच सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, साथ ही यह महान वैज्ञानिक डॉ. शांति स्वरूप भटनागर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर था.
प्रतिभागी टीमों का योगदान
इस टूर्नामेंट में CSIR के सात विभिन्न प्रयोगशालाओं की टीमों ने भाग लिया, जिनमें CSIR -IHBT पालमपुर, CSIR -CSIO चंडीगढ़, CSIR-NAL बेंगलुरु, CSIR-IMTK चंडीगढ़, CSIR-NPL नई दिल्ली, CSIR-CBRI रुड़की और CSIR-CIMAP लखनऊ शामिल थीं.
समारोह का समापन और फीडबैक सत्र
टूर्नामेंट का समापन एनएमएल एग्रिको ग्राउंड में भव्य समारोह के साथ हुआ, जहां विजेताओं को CSIR-NML के निदेशक द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई. अब विजेता टीम CSIR -IHBT पालमपुर में आयोजित अंतिम कार्यक्रम में भाग लेगी.
सीएसआईआर-एनएमएल के प्रशासनिक अधिकारी विप्लव विशाल ने खिलाड़ियों के लिए फीडबैक सत्र का संचालन किया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या और आतिथ्य पर अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया. एनएमएल स्टाफ क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।