उदित वाणी, आदित्यपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कामगार कांग्रेस ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में पैदल मार्च का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय के नेतृत्व में हुए इस मार्च में कामगारों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई।
संविधान पर प्रहार का आरोप
शैलेश पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से संविधान पर लगातार प्रहार किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब सरकार संविधान के रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर पर निशाना साध रही है, जो असहनीय है।
नफरत की राजनीति और झूठे आरोपों का विरोध
पांडेय ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने और राहुल गांधी पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और इसका विरोध जरूरी है।
कामगारों का समर्थन
इस विरोध प्रदर्शन में सुधीर कुमार, दीपक चौहान, राजेश शर्मा, महेश सिंह, अजय कुमार, राकेश श्रीवास्तव, और गुंजन मार्डी सहित कई कामगारों ने हिस्सा लिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।