उदित वाणी, कोलाबीरा: गुरुवार शाम गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पटरी किनारे गिरा हुआ पाया गया. रेल पुलिस की नजर जब उस पर पड़ी, तो तुरंत रेलकर्मियों को सूचना दी गई.
इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया
रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया. समय पर इलाज के लिए भेजे जाने से व्यक्ति की जान बचाई जा सकी.
घायल व्यक्ति की पहचान
घायल व्यक्ति ने अपना नाम तूफान नायक बताया. वह खरसावां जिले के शिमला गांव का निवासी है.
संभावित घटना का कारण
माना जा रहा है कि व्यक्ति खड़ी ट्रेन के नीचे से पटरी पार कर रहा था. उसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी, जिससे यह दुर्घटना हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।