उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार की सुबह मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जब पश्चिम बंगाल की सिक्सर बस संख्या WB55B6112 का ब्रेक फेल हो गया. बेकाबू बस ने सड़क पर खड़ी चार कारों को पीछे से टक्कर मार दी. बस सड़क के बीचों-बीच जाकर रुकी. इस हादसे में चारों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
घटनास्थल का हाल
दुर्घटना में JH05DU1144, JH05G5253 समेत अन्य दो कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं. कार चालक सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह एनएच-33 पर बिग बाजार के पास स्थित अपने घर से टाटा स्टील प्लांट के लिए निकले थे. जाम की वजह से वह सड़क पर खड़े थे, तभी अचानक पीछे से तेज झटका लगा. जब उन्होंने पलटकर देखा, तो सिक्सर बस चार कारों को टक्कर मार चुकी थी.
कार चालकों की मांग
सतेंद्र कुमार और अन्य कार मालिकों ने मांग की है कि बस चालक या मालिक क्षतिग्रस्त कारों की मरम्मत करवाएं. कार चालकों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
यात्रियों और राहगीरों में अफरातफरी
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने आकर नियंत्रित किया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं.
प्रशासन की आम लोगों से अपील
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस के चालक तथा मालिक से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है. प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि नियमित रूप से अपने वाहनों की जांच करवाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
सड़क सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने शहर में सड़क सुरक्षा और वाहनों के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोग इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।