उदित वाणी, जमशेदपुर: पाकिस्तान की सिंध असेंबली में हाल ही में ‘बिहारी’ शब्द को लेकर जमकर हंगामा हुआ. असेंबली के दौरान कुछ पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक को ‘बिहारी’ कहकर मजाक उड़ाया, जिससे वे भड़क गए. सैयद एजाज उल हक ने इस अपमानजनक शब्द का विरोध करते हुए कहा कि ‘बिहारी’ वह लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान का निर्माण किया.
बिहारी शब्द का सही अर्थ
सैयद एजाज उल हक ने कहा कि ‘बिहारी’ शब्द गाली नहीं है. यह शब्द न केवल गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, बल्कि इससे एक पूरे समुदाय का अपमान भी हो रहा है, जिसने पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘बिहारी’ वह लोग हैं जिनकी वजह से पाकिस्तान अस्तित्व में आया है.
पाकिस्तान के निर्माण में बिहारी समुदाय की भूमिका
सैयद एजाज उल हक ने आगे कहा, “आज आप बिहारी शब्द को गाली मान रहे हैं? यह भूलना उनकी कुर्बानियों का अपमान है.” उन्होंने बताया कि बिहारी समुदाय ने ही पाकिस्तान के निर्माण का समर्थन किया था और ‘बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान’ का नारा भी उन्हीं लोगों ने लगाया था. उनका कहना था कि आज भी बांग्लादेश में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले लोग वही बिहारी हैं.
कुर्बानियों का महत्व
विधायक ने जोर देते हुए कहा कि ‘बिहारी’ शब्द से न केवल एक समुदाय का अपमान हो रहा है, बल्कि पाकिस्तान के निर्माण की कुर्बानियों को भी भुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज जितना भी है, वह उन लोगों की कुर्बानियों के कारण है जिन्होंने इसे बनाने के लिए संघर्ष किया. “हम अपना पाकिस्तान अपने साथ लाए थे, लड़कर लाए थे, मरकर लाए थे. आज आपके पास जितना है, उतना हम छोड़ कर आए थे,” सैयद एजाज उल हक ने कहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।