उदित वाणी, जमशेदपुर: हिन्द आईटीआई के छात्रों ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल विजिट किया. इस दौरान कंपनी के इंजीनियरों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए पूरे प्लांट का विस्तृत भ्रमण कराया. छात्रों ने इस यात्रा के दौरान बड़ी मशीनों, एसिड फाइनल क्षेत्र, नियंत्रण कक्ष, उद्योग क्षेत्र और विभिन्न उपकरणों को देखा.
मोटर चेकिंग का अनुभव
प्लांट में कार्यरत इंजीनियरों ने छात्रों को मोटर चेकिंग की प्रक्रिया समझाई. इस दौरान हिन्द आईटीआई के छात्रों ने खुद मोटरों की जांच की और इस अनुभव से उन्होंने तकनीकी जानकारियां प्राप्त कीं. यह मौके पर छात्रों के लिए एक शानदार अवसर था, जिससे उन्होंने तकनीकी कौशल और व्यावसायिक प्रक्रिया को गहराई से समझा.
हिन्द आईटीआई के निदेशक का विचार
इस अवसर पर हिन्द आईटीआई के निदेशक डॉ. मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि इस प्रकार के प्लांट दौरे छात्रों को अनुभव और उद्योग की बारीकियों को समझने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने इस भ्रमण के महत्व को उजागर करते हुए छात्रों को ऐसे अनुभवों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी.
धन्यवाद ज्ञापन
हिन्द आईटीआई के निदेशक डॉ. मोहम्मद ताहिर हुसैन और संस्थान के सभी स्टाफ ने कंपनी के इंजीनियरों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. इस यात्रा ने छात्रों को उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का अद्भुत अवसर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।