उदित वाणी, आदित्यपुर: फुटपाथी विक्रेता संघ, आदित्यपुर के बैनर तले जयप्रकाश उद्यान में फुटपाथी दुकानदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से फुटपाथी दुकानों के उजड़ने से उत्पन्न हुई रोजगार की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई.
फुटपाथी दुकानदारों की कठिनाइयाँ और समाधान की तलाश
बैठक के दौरान फुटपाथी दुकानदारों ने यह चिंता व्यक्त की कि विगत 16 दिनों से उनकी दुकानों का संचालन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. दुकानदारों ने आदित्यपुर नगर निगम से अनुरोध किया कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक थाना रोड में फुटपाथी दुकानों को लगाने की अनुमति दी जाए.
राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह से मुलाकात
आमंत्रण पर बैठक में भाग लेने पहुंचे आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रदेश राजद के महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने नगर निगम प्रशासन से इन समस्याओं को शीघ्र सुलझाने की बात की और कहा कि वे इसे प्राथमिकता देंगे. उन्होंने दुकानदारों को आगामी 24 दिसंबर को जयप्रकाश उद्यान में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय यादव से मुलाकात करने का भी आह्वान किया, ताकि वे अपनी समस्याएं सीधे मंत्री से साझा कर सकें.
स्थायी दुकानों पर उठे सवाल: समाधान के लिए बातचीत जारी
इस दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि दुकानदारों को समस्या का सामना हो रहा है, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि दुकानदारों की गलती यह थी कि उन्होंने थाना रोड के फुटपाथ पर स्थायी दुकानों का निर्माण कर लिया था, जिसके कारण आमलोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. उन्होंने नगर निगम प्रशासन से सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए फुटपाथ पर दुकानें लगाने की अनुमति देने का अनुरोध करने का वचन दिया.
सहयोग की भावना: उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
बैठक में राजद नेता देव प्रकाश देवता, कुमार विपिन बिहारी, सावन गुप्ता, प्रशांत पांडेय, संतोष पांडेय, गौरांगो, गुड्डू, पिंटू, मनोज, दिलखुश, एस के करीम, सोमेश, जयराम, गौतम, अशोक, कृष्णा पोद्दार, राजू पोद्दार, मनीषा पोद्दार, सुनीता, विजय रजक, रवि दत्ता, भोला साह, सुरेश साह, जीतेन पोद्दार सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. सभी ने इस मुद्दे पर सहयोग और समाधान की भावना से बात की, ताकि फुटपाथी दुकानदारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।