उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रोड नंबर 4 में अपराधियों ने टाइगर क्लब संचालक और कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक कुमार उर्फ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी. आलोक मुन्ना कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे.
हमले का तरीका
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे घात लगाए अपराधियों ने आलोक मुन्ना को सामने से गोली मारी. उनके सीने पर चार गोलियां दागी गईं, जिससे वह तुरंत जमीन पर गिर पड़े.
अस्पताल में मृत घोषित
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत टीएमएच (टाटा मेन अस्पताल) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आपराधिक पृष्ठभूमि
आलोक मुन्ना पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. चुनाव के दौरान एक भाजपा नेता की पिटाई के मामले में उनका नाम सामने आया था, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई थीं. इस मामले में कदमा थाने में केस दर्ज हुआ था.
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।