उदित वाणी, जमशेदपुर/चक्रधरपूर: जिला परिषद चुनाव में जीते मनोहरपुर भाग 2 से रंजीत यादव व गुदड़ी से सुनीता लुगुन को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है. मिला प्रमाण पत्र । निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया
आनंदपुर जिला परिषद सदस्य
विजय भेंगरा – 7612 (विजयी)
सुशीला टोप्पो – 5757
मुनीलाल सुरीन – 3551
रजनी तोपनो – 2236
मनोहरपुर जिला परिषद् सदस्य, भाग 1
जय प्रकाश महतो – 4692 (विजयी)
संतोष कुमार महतो – 3705
किशोर कुमार खालको – 3251
अनवर सोरेन – 2882
संतोष महतो – 2343
गोवर्धन महतो – 1405
इलियाजर खाखा – 1264
तिला तिर्की – 987
पूर्णचन्द्र पाड़ेया – 378
मनोहरपुर जिला परिषद् सदस्य, भाग 2
रंजीत यादव – 9967 (विजयी)
सुशील बारला – 3352
राजा सुरीन – 1881
रोबी लकड़ा – 1281
शंकर सिंह मुंडारी – 1220
प्रकाश गोप – 899
प्रेम सिंह हेम्ब्रम – 844
नोवामुंडी भाग 1 से जिला परिषद में देवकी कुमारी 2 वोट से जीतीं
नोवामुंडी भाग 1 से जिला परिषद के लिए देवकी कुमारी जीत गई हैं. उन्हें दो वोटों के अंतर से विजय मिली. उधर देवकी ने कहा कि जब वह बढ़त बना रही थीं सब कुछ ठीक था, पर जैसे ही पता चला कि मैंने बढ़त बना ली तो गड़बड़ करने का प्रयास किया गया. लेकिन मतदाताओं के आशीर्वाद के उन्हें जीत मिली. मतदाताओं व समर्थकों का आभार. उधर मात्र दो वोट से चुनाव हारने वाली मनीषा कुमारी ने कहा कि वह हारी नहीं बल्कि मतगणना स्थल में साजिश के तहत हराया गया. उनके साथ बदसलूकी की गई. री कॉउंटिंग के आवेदन को खारिज किया गया पर उन्हें सूचना नही दी गई. जिला निर्वाची पदाधिकारी से मिली और आवेदन दिया. मैं चुप नही रहूंगी.
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का विधायक ने किया अभिनंदन
चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने टोंटो प्रखंड से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य राज तुबिड, कायदा पंचायत के मुखिया सोमवारी बानरा और बामेबासा पंचायत के मुखिया मंगल सिंह कुंटिया का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और जीत की बधाई दी. विधायक ने विजयी तीनों प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र के प्रति सजग -समर्पित रहते हुए समग्र विकास के लिए कटिबद्ध रहने की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मधुर सुम्बरूई, राजश्री संवैया, लाल सिंह बारी, ह्रदय शंकर बिरूवा, संजय बारी, मोहन सुम्बरूई, चंद्रमोहन देवगम, रंजीत सिंह कुंटिया ने विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।