उदित वाणी, कोलाबीरा: गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित नव प्राथमिक विद्यालय, बडडीह में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी बीरबल सरदार और लक्खीचरण नायक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार, गोलियां और वाहन भी बरामद किए हैं.
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलेंगे हत्या के कारण
एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. घटना की रात, शुक्रवार को गंजिया से एक समारोह में शामिल होने के बाद सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों में आशीष गोराई (25), विश्वजीत नायक (24), अनिल सरदार उर्फ गोंदी (25), सूरज मार्डी (27) और आनंद दास (44) शामिल हैं. पुलिस ने इन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल और उसके मैगजीन के साथ 7.65 एमएम के चार जिंदा कारतूस, एक खाली मैगजीन, एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके अलावा, घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे (जेएच05सीएन 2535), होंडा शाइन एसपी (जेएच05बीपी 3951) और होंडा डियो स्कूटी (जेएच05सीएक्स 4710) भी बरामद किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।