उदित वाणी, जमशेदपुर: 52वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (SSBMT) 2024 (चौथा जोनल आउटडोर) का उद्घाटन आज CSIR -राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (NML), जमशेदपुर में धूमधाम से हुआ. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट CSIR के पहले महानिदेशक डॉ. शांति स्वरूप भटनागर की याद में आयोजित किया गया है. इस वर्ष यह टूर्नामेंट 18-20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर की सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
उद्घाटन समारोह और अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल, डॉ. अनुराधा मधुकर, सचिव, खेल संवर्धन बोर्ड-CSIR, और CSIR-NML के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत CSIR की आठ टीमों द्वारा भव्य फ्लैग मार्च से हुई, उसके बाद दीप प्रज्ज्वलन और खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई.
खेलों के महत्व पर बल
मुख्य अतिथि प्रेमलता अग्रवाल ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “खेल जीवन जीने का एक तरीका है”, और खेलों के स्वास्थ्य और समग्र व्यक्तित्व विकास में योगदान की अहमियत को रेखांकित किया. वहीं, डॉ. अनुराधा मधुकर ने खेलों के माध्यम से टीम भावना, नेतृत्व कौशल और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के बारे में अपने विचार साझा किए.
CSIR-NML का स्वागत और डॉ. भटनागर की विरासत
CSIR-NML के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए डॉ. शांति स्वरूप भटनागर की वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में महान भूमिका को याद किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट के उद्देश्य को सीएसआईआर कर्मचारियों के बीच सौहार्द और खेल कौशल को बढ़ावा देने के रूप में प्रस्तुत किया.
रोमांचक मुकाबले की तैयारी
इस टूर्नामेंट में अगले कुछ दिनों में क्रिकेट और वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले होंगे. आठ CSIR प्रयोगशालाओं की टीमें – CSIR -IHB, CSIR -CSIO, CSIR-NAL, CSIR-IMTK, CSIR-AMPRI, CSIR-NPL, CSIR-CBRI और CSIR-CIMAP– प्रतिष्ठित ट्रॉफियों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
समापन समारोह और सम्मान
टूर्नामेंट का समापन 20 दिसंबर 2024 को एक भव्य समापन समारोह में होगा, जहां विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान CSIR-NPL की टीम को सर्वश्रेष्ठ फ्लैग-मार्च टीम के रूप में सम्मानित किया गया और ट्रॉफी प्रदान की गई. समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।