उदित वाणी, जमशेदपुर: झालसा रांची के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देशानुसार, 90 दिवसीय जागरूकता और आउटरीच अभियान का शुभारंभ आज जमशेदपुर में किया गया. यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमशेदपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा और डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर शुरू किया गया.
उद्देश्य और दिशा
इस अभियान का उद्देश्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को कानूनी जानकारी प्रदान करना और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करना है. यह पहल विशेष रूप से वंचित और जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए है. इस मौके पर डालसा के बड़ा बाबू संजय कुमार, रवि मुर्मू, आदेश पाल, दिनेश साधू, लीगल डिफेंस कौंसिल के सदस्य, पैनल लॉयर्स, पीएलसी के सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
प्रभातफेरी का आयोजन
डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में, अभियान के शुभारंभ के साथ एक प्रभातफेरी भी निकाली गई. यह प्रभातफेरी व्यवहार न्यायालय परिसर से शुरू होकर एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर से होते हुए भुइंयाडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास से वापस कोर्ट कैंपस में आकर समाप्त हुई. इस यात्रा के दौरान, लोगों को कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।