उदित वाणी, आदित्यपुर: चावला मोड़ (शर्मा बस्ती के पास), आदित्यपुर में रेलवे लाइन के नीचे से गुजरने वाली क्षतिग्रस्त मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य आखिरकार पूर्ण हो गया है. नगर निगम के अनुसार बुधवार से आवासीय क्षेत्रों सहित अन्य इलाकों में नियमित जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है.
नगर निगम की तत्परता से कार्य समयपूर्व पूर्ण
उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने मौके पर मरम्मत कार्य का जायजा लिया और कार्य समय से पूर्व पूरा होने पर संतोष जताया. मरम्मत कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में मेसर्स जिंदल और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई.
लाखों लीटर पानी की हो रही थी बर्बादी
ज्ञात हो कि रेलवे लाइन के नीचे से गुजर रही पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कई महीनों से सड़क पर लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था. इसके चलते जलापूर्ति सांकेतिक रूप से हो रही थी, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा था.
रेलवे की अनुमति के बाद युद्धस्तर पर कार्य
नगर निगम को मरम्मत कार्य के लिए रेलवे से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिलने के बाद पाइपलाइन को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया गया. तत्पश्चात युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर समय से पहले ही इसे पूरा कर लिया गया है.
अब नगर निगम ने विश्वास दिलाया है कि आने वाले दिनों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
इस संस्करण में भाषा को सरल और प्रभावी बनाया गया है. पुनरावृत्तियों को हटाकर समाचार को संक्षिप्त और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।