उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोरी की 70 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है.
छापेमारी में मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में चोरी की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर विशेष छापेमारी टीम गठित की गई.
रायडीह मोड़ पर दबोचे गए चोर:
पुलिस टीम ने सबसे पहले रायडीह मोड़ से तमाड़ निवासी शंकर मांझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे रांची, चाईबासा, खूंटी, और जमशेदपुर के ग्रामीण व शहरी इलाकों से 100 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं.
शिव मुंडा और मंगल मुंडा की गिरफ्तारी
शंकर और भूषण की निशानदेही पर पुलिस ने शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा (ससोड़ीह, कूचाई निवासी) और मंगल मुंडा (अड़की थाना, खूंटी) को भी गिरफ्तार किया. ये दोनों चोरी की मोटरसाइकिलों को फर्जी कागजात बनाकर ग्रामीणों को बेचते थे.
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर जंगल में छुपाई गई 30 मोटरसाइकिल बरामद कीं. इसके अलावा अभियान जारी रखते हुए कुल 70 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की.
गिरोह की रणनीति और अफवाहें
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ग्रामीण इलाकों में अफवाह फैला रखा था कि वे पुरानी मोटरसाइकिल खरीदकर बेचने का काम करते हैं. इस बहाने वे चोरी की बाइकें आसानी से बाजार में खपा देते थे.
पुलिस की कार्रवाई और टीम की भूमिका
छापेमारी टीम में एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अजय कुमार, नरसिंह मुंडा, गौरव कुमार, संतन तिवारी, बजरंग महतो, रविन्द्र मुंडा, राजेंद्र कुमार, डील्सन बिरुआ, विनोद टुडू, रविकांत परासर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
जांच जारी, बाइक मालिकों से अपील
एसपी ने बताया कि अब तक सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी और चाईबासा जिलों के 25 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों का उद्भेदन किया जा चुका है. शेष मोटरसाइकिलों का सत्यापन जारी है. उन्होंने मोटरसाइकिल मालिकों से कोर्ट से एनओसी लेकर अपनी गाड़ियां वापस लेने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।