उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 2025 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. इस डेट शीट में आपको परीक्षा के दिन, समय और विषयों का पूरा विवरण मिलेगा. परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी और अंतिम परीक्षा 3 मार्च को होगी. इन परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा.
10वीं का शेड्यूल
18.02.25 – हिंदी
20.02.25 – विज्ञान
22.02.25 – संस्कृत
25.02.25 – सामाजिक विज्ञान
28.02.25 – इंग्लिश
03.03.25 – गणित
JAC बोर्ड का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले, jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर “Notices” सेक्शन पर क्लिक करें.
3. नए पेज पर डेटशीट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
4. डेटशीट का PDF आपके स्क्रीन पर खुलेगा. उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
पहली परीक्षा कब होगी?
JAC बोर्ड 2025 की पहली परीक्षा 11 फरवरी को होगी. इस दिन 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए पहले शिफ्ट में आईटी (IT) का पेपर होगा, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए दूसरी शिफ्ट में वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी.
JAC बोर्ड परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी
झारखंड बोर्ड की परीक्षा हर दिन दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट में 10वीं कक्षा की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में 12वीं कक्षा की परीक्षा होगी.
पहली शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे तक 10वीं की परीक्षाएं होंगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक 12वीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।