उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने जिला प्रशासन और JNAC से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सभी व्यापारिक संगठन आंदोलन करेंगे. जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में स्थित शहर का सबसे बड़ा बाजार प्रतिदिन लगभग 73,000 लोग खरीदारी के लिए आते हैं. हालांकि, इस भीड़-भाड़ के कारण लोगों को फुटपाथ पर चलने के लिए भी जगह नहीं मिलती. साकची बाजार में हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसकी मुख्य वजह फुटपाथ पर अवैध कब्जा है.
अवैध अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हो गए मार्ग
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कहा कि साकची में फुटपाथ पर दुकाने लगाने पर जिला प्रशासन द्वारा कई बार रोक लगाई गई है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वही समस्या फिर से उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने बताया कि साकची बाजार में ऐसी कोई गली नहीं है, जहां दुकानें न लगी हों. अवैध अतिक्रमण के कारण मार्ग इतना संकीर्ण हो गया है कि जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है.
व्यापारी और ग्राहकों को हो रही परेशानी
अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवैध अतिक्रमण की वजह से सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो खरीदारी के लिए बाजार आते हैं. कई बार लोगों को जाम में फंसा रहना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि साकची बाजार के प्रवेश मार्ग पर ऑटो चालकों और ठेला दुकानदारों ने भी कब्जा जमा लिया है, जिससे मार्ग और भी संकीर्ण हो गया है.
सुरक्षा संबंधी चिंताएं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
अग्रवाल ने यह भी बताया कि बाजार में चोरी, पॉकेटमारी और चेन छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो एक गंभीर चिंता का विषय है. इसके कारण सभ्य परिवार के सदस्य भी बाजार में समान खरीदने आने से कतराने लगे हैं, जिससे बाजार के स्थानीय दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन और JNAC से सख्त कार्रवाई की मांग की. अन्यथा, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सभी व्यापारिक संगठन आंदोलन करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।