उदितवाणी, आदित्यपुर: श्री शनिदेव भक्त मंडली द्वारा आगामी 22 दिसंबर को फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर में महा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में दो हजार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. यह प्रतियोगिता विशेष रूप से मंडली की सदस्य शृतिका की याद में आयोजित की जा रही है, जो मात्र 20 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
प्रतियोगिता की विशेषताएँ
मंडली के संरक्षक देवव्रत घोष ने बताया कि यह मंडली की आठवीं महा चित्रांकन प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. इस बार प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 80 रुपये निर्धारित किया गया है. प्रतियोगिता को छह ग्रुपों में बांटा जाएगा, और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 10 चित्रों को सम्मानित किया जाएगा.
विजेताओं को मिलेगा सम्मान
प्रतियोगिता के समापन पर, छह ग्रुपों के 60 विजेताओं को 17 जनवरी को आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में मंडली के स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर मंडली के सचिव उज्ज्वल घोष, गौरांगो धर, माणिक गोराई, मंटू सिंह मोदक, अमित कुमार, अजय मंडल, आशुतोष प्रधान, सुमन सिन्हा, सुबीर घोषाल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
घोष ने बताया कि प्रतियोगिता का पंजीकरण 2200 बच्चों तक पहुंच चुका है, जिनमें से 2100 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी पूरा कर लिया है. इस बार प्रतियोगिता स्थल पर पंजीकरण नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी बच्चों को पहले से पंजीकरण कराना होगा.
अंतिम अवसर
प्रतियोगिता के आयोजन से पहले मंडली के संरक्षकों और आयोजकों ने सभी बच्चों को इस खास अवसर पर भाग लेने के लिए प्रेरित किया है, ताकि शृतिका की याद में इस आयोजन को एक सफलता के रूप में मनाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।