उदितवाणी, कांड्रा: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के हुमीद स्थित बनराज स्टील कंपनी के पुनः चालू होने पर पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने विधायक सविता महतो का भुईयाडीह में गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
बनराज स्टील कंपनी की पुनः शुरुआत में विधायक की भूमिका
बनराज स्टील कंपनी के बंद होने से प्रभावित पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने विधायक सविता महतो को इस मामले की जानकारी दी थी. विधायक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से बात की और कंपनी को पुनः चालू करवाने के प्रयास किए. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसके बाद सभी अड़चनों को समाप्त कर कंपनी को फिर से चालू किया गया.
समिति द्वारा विधायक का अभिनंदन
कंपनी के पुनः चालू होने के बाद, मुख्यमंत्री के मामा चारु चांद किस्कु और झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक ने विधायक को बधाई दी. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, अरुण टुडू, मदन प्रसाद, संतोष किस्कु, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, शंकर लायेक, राहुल वर्मा, आशीष मंडल, बादल महतो, गिरी महतो आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।