उदित वाणी, जमशेदपुर: सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम तथा IGNOU के क्षेत्रीय केंद्र, देवघर द्वारा एक द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अंतर्विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. यह संगोष्ठी 29-30 दिसंबर, 2024 को जसडीह, देवघर (झारखंड) में आयोजित होगी, जिसका मुख्य विषय “भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न आयाम- सिद्धांत और प्रवृतियाँ” है.
विद्वानों और विशेषज्ञों का सम्मिलन
इस संगोष्ठी में देश-विदेश के प्रसिद्ध विद्वान और विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे. यह आयोजन विशेष रूप से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों और शोधार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है. उन्हें भारतीय ज्ञान परंपरा के अद्यतन पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने का दुर्लभ अवसर मिलेगा.
गुणवत्तापूर्ण शोध और सम्मान
संगोष्ठी में ISSN के तहत गुणवत्ता वाले लेख प्रकाशित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही श्रेष्ठ पेपर लेखक और बेस्ट पेपर प्रेजेंटर को भी पुरस्कार दिए जाएंगे.
पंजीकरण शुल्क और जानकारी
संगोष्ठी में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क निम्नलिखित है:
• महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों के लिए केवल सहभागिता हेतु पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये
• शोध लेख प्रस्तुत करने एवं प्रकाशित करने हेतु पंजीकरण शुल्क 2200 रुपये
• शोधार्थियों के लिए केवल सहभागिता हेतु पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये
• शोध लेख प्रस्तुत करने एवं प्रकाशित करने हेतु पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये
संगोष्ठी हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2024 है, लेकिन इच्छुक सहभागी 29 दिसंबर, 2024 को भी स्थानीय स्तर पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
संपर्क विवरण
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए डॉ. अनिल ठाकुर से मो. नं. 9113396008 और ईमेल ID: dranilthakurseminar@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
सारांश
यह अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को समझने और उसके विविध आयामों पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है. महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है, जिसमें वे अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं और नए ज्ञान से समृद्ध हो सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।