उदित वाणी, जमशेदपुर: जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले राशन को लेकर लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानी सरकार की ओर से वर्तमान में राशन आवंटन में अपनाई गई नई प्रक्रिया है. इसके चलते राशन लेने वाले लोगों को 3 से 4 दिन लाइन लगने के बाद ही खाद्यान्न मिल रहा है. पहले राशन आवंटन शुरू होने के बाद पूरे महीने तक व्यक्ति जाकर अपने खाते का राशन उठा सकता था. अब इसके लिए भी समय निर्धारित कर दिया गया है. इसमें राशन जारी करने की तिथि से लेकर 15 दिनों तक का ही समय दिया गया है. लोगों का कहना है कि राशन की इस नई प्रक्रिया से आमलोग परेशान हैं और अपने काम का 3 से 4 दिन उन्हें नुकसान करना पड़ रहा है.
अलग अलग समान की सीद काटने स भी समस्या
अब अलग-अलग रसीद अलग-अलग सामान की काटी जा रही है. इसमें पहले पॉश मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता है. साथ ही सर्वर के धीमा चलने से भी संकट है. सर्वर धीमा होने के चलते पॉश मशीन में एक ग्राहक पर लंबा समय लग रहा है. यदि उसे दो सामान लेना है तो पहले एक सामान के लिए पॉश मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता है, उसके बाद वह सर्वर से कनेक्ट होकर उसकी स्वीकृति देता है तब उसे उसके खाते का राशन मिलता है. उसके बाद फिर दूसरे राशन के लिए प्रक्रिया अपनाई जाती है. इन दिक्कतों को लेकर ग्राहकों ने देवनगर में प्रदर्शन किया, जिनका नेतृत्व अर्जुन सिंह ने किया.
डीलर्स एसोसिएशन ने हो रही परेशानियों से मंत्री को कराया अवगत
झारखंड सरकार खाघ आपूर्ति उपभोक्ता मामले के विभाग द्धारा ई-पॉश मशीन में नये वर्सन 5.3 को अपडेट करने के कारण सभी खाघान्न पर अलग-अलग फिंगर प्रिंट निकलने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के कारण पूरे झारखंड राज्य में राशन वितरण व्यवस्था ठप हो गयी हैं. इस संबंध में प्राईश शाँप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस एवं जिला महासचिव प्रमोद गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर डीलरों एवं लाभुकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया हैं। डीलर्स एसोसिएशन ने मंत्री को सौंपे गये मांग पत्र में नये वर्सन 5.3 को शिथिल करने हेतु कार्रवाई करने का अनुरोध किया हैं, ताकि डीलरों के द्धारा लाभुकों को पहले की तरह राशन वितरण किया जा सके. नये नियम एवं 2जी नेटवर्क के कारण जनता के बीच गलत संदेश जा रहा हैं. वही जिला प्रशासन एवं विभाग द्धारा डीलरों पर दबाव बनाकर कार्य कराया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि 2जी नेटवर्क के भरोसे मशीन चह रहा हैं, इसमें भी अधिकांश समय नेटवर्क खराब रहता हैं. एक-एक खधान्न के प्रिंट पर 20 से 25 मिनट का समय एक लाभुक को लग रहा हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने वालों में डीलर्स एसोसिएशन के कैलाश अग्रवाल एवं राजकुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।