उदित वाणी जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर तीन स्थित तड़ीपार अपराधी सलमान के घर पर रविवार तड़के करीब 4 बजे अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे और एक पिलेट बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
सलमान के भाई अरमान ने बताया कि तड़के गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे। जब घर से बाहर देखा गया, तो एक कार में सवार हमलावर भागते नजर आए। इस दौरान गोली घर की दीवार और खिड़की पर लगी। खिड़की का कांच टूट गया और एक गोली घर के अंदर तक पहुंच गई।
घटना के वक्त सलमान की मां संगीता खालको, जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, छुट्टी पर घर आई हुई थीं। अरमान ने बताया कि उनकी मां खांसी के कारण सुबह उठकर गर्म पानी पी रही थीं, तभी यह गोलीबारी हुई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी भोला प्रसाद ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। घर की दीवार पर तीन जगह गोली लगने के निशान मिले हैं। सलमान तड़ीपार अपराधी है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में पुलिस के रडार पर रहा है। पुलिस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छानबीन कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।